संगीत मंत्र

Spread the love

रिपोर्ट- दामोदर लोहनी
नैनीताल- कोरोना के चलते इस समय सारा देश लॉकडाउन है ऐसे में किसी के घर मे कैद रहना सबसे ज्यादा मुश्किल है तो वो है बच्चे।
आज हम आपको नैनीताल के उस मोहल्ले में लिये चलते है जहाँ बच्चे लॉकडाउन के चलते बोर नही हो रहे है ये बच्चे संगीत मंत्र के साथ अपने समय का पूरा सदुपयोग कर रहे है और बच्चो को संगीत मंत्र दे रहे है तल्लीताल के नरेश चम्याल।।।
नरेश लंबे अर्से से संगीत से जुड़े हैं तबला और हारमोनियम बजाने मे उन्हें महारथ हासिल है अपने घर और आसपास के बच्चो को लॉकडाउन में बोरियत से बचाने व तबला और हारमोनियम में पारंगत बनाने के मकसद से उन्होंने घर मे खोल डाली संगीत क्लास जिसमे Social Distance का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
ऐसी नाजुक स्थिति में जब सब कोरोना के ख़ौफ से भयभीत है संगीत की शिक्षा न केवल बच्चो की आंतरिक ऊर्जा को बड़ा रही है बल्कि भयमुक्त माहौल भी बना रही है और सबसे महत्वपूर्ण बच्चे समय का सदुपयोग कर रहे है।।।।