सकारात्मक सोच के साथ 45 दिनों का विजन डॉक्यूमेंट जारी

सकारात्मक सोच के साथ 45 दिनों का विजन डॉक्यूमेंट जारी

Spread the love

नैनीताल- हाल ही में मल्लीताल व्यापार मंडल से नाता तोड़कर माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल नाम से नया संगठन खड़ा करने वाले व्यापारी पुनीत टंडन ने आज अपने सभी 40 लोगों के साथ मिलकर आने वाले 45 दिनों का विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुवे प्राथमिकताओं को बताया है।
एक होटल में आयोजित पत्रकार संवाद के दौरान पुनीत टंडन ने कहा कि वो योजनाबद्ध तरीके से नगर व व्यापारियों के हितों को लेकर मंथन कर रहे है कि कैसे हम अपना व्यापार बढ़ाये और कैसे सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें इस दिशा में बृहद रूपरेखा तैयार की गई है जिसमें आने वाले क्रिसमस व न्यू ईयर में मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से बड़ा बाजार तक प्रोपर लाईटिंग की व्यवस्था को किया जायेगा जिससे कि बेहतर कनेक्टविटी हो और मॉल रोड़ पर आने वाले सैलानियों को बाजार तक पहुँचने में कोई असुविधा न हो।

पुनीत टंडन ने कहा कि वो कोरोना काल में प्रशासन को भी पूरा सहयोग करेंगे इस दौरान जो भी सैलानी नैनीताल आयेंगे उनको मास्क देने के साथ ही ब्रोसर के जरिये जागरूक भी करेंगे।
इस मौके पर पुनीत टंडन ने संगठन के विस्तार व स्वरूप को लेकर भी बताया और कहा कि जल्द ही वो संगठन का रजिस्ट्रेशन भी कराने जा रहे है और जब संगठन पूरी तरह से अस्तित्व में आ जायेगा तो कार्यकारणी का भी विस्तार करेंगे शुरुआती दौर में संगठन का 2 साल के लिये नोटिफिकेशन किया जायेगा उसके बाद ही चुनाव कराये जायेंगे इस दिशा में भी ठोस रणनीति बनाई जा रही है और संगठन का बायलॉज भी तैयार हो रहा है उन्होंने दावा करते हुवे कहा कि उनका संगठन 3 सालों तक किसी भी व्यापारिक संगठन के साथ शामिल नही होगा।

उत्तराखंड