रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सिक्खों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी के 501वें प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर दरबार पूरी तरह से सज गया है और नैनीताल में स्तिथ गुरुद्वारे को आकर्षक फूलों के साथ ही रंग बिरंगी विद्युत मालाओं से सजाया गया है।
गुरुद्वारे में पहले दिन अंबाला से आये बलविन्दर सिंह के जत्थे द्वारा कीर्तन कर गुरुवाणी का बखान किया गया और गुरुजी से मंगल की कामना की गई।
गुरु सिंह सभा के सचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया कि कल को गुरुद्वारे में सुबह 10 से 2 बजे तक गुरूमहिमा के साथ ही अखंड पाठ व कीर्तन का आयोजन किया जायेगा उसके बाद गुरुजी के अटूट लंगर को भक्तों के लिये चलाया जायेगा।