सजा दरबार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में कुल देवी के रूप में पूजित माँ नंदा-सुनंदा की वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद आज ब्रह्ममुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा कर नयना देवी मंदिर में स्थापित किया गया।


इस दिन और वर्षो में माता के दर्शनों को जन सैलाब उमड़ पड़ता था लेकिन इस बार कोविड़ के चलते मंदिर परिसर में सुनसानी छाई रही।
माँ का नूर भी अपने संतान रूपी भक्तों से ही छलकता है लिहाजा इस बार ऐसा लग रहा है मानो माता भी लोगों के इस दुख में शामिल है और जब संतान सुखी नही तो माँ के चेहरे पर कैसा नूर।
इस वर्ष सीमित लोगों ने माँ की आराधना की बांकि लोगों ने घर बैठकर माँ के दर्शन किये और वैश्विक संकट से उबारने की प्रार्थना की।

माँ नंदा-सुनंदा पर यहाँ के लोगों की इतनी गहरी आस्था है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि माता इस संकट से उन्हें उबार ही लेंगी। लोगो ने विश्व मंगल की कामना की ताकि आने वाले वर्षों में माता का महोत्सव भव्य रुप से मनाया जा सके और लोग घर से नही बल्कि मंदिर में माँ के साक्षात दर्शन कर सकें और पुण्य के भागी बनें।