सरकार को आईना

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में लगातार चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था व उससे होने वाली परेशानियों के बीच नैनीताल जिले के गरमपानी,खैरना,बल्याली,
चापड़ व धनियाकोट सहित दर्जनों गांवों के लोगों ने पैदल यात्रा कर एक बार फिर सरकार को आईना दिखाने का काम किया है।

महीनेभर से खैरना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बदहाल हालात व डॉक्टरों की कमी के साथ ही तमाम उपकरणों की मांग को लेकर ग्रामीण धरने व आमरण अनशन को मजबूर है मगर आज तक ना तो सरकार ने उनकी आवाज को सुना और ना ही सरकारी सिस्टम जागा आखिरकार ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिये नया तरीका निकालते हुवे पैदल यात्रा के जरिये सरकार व सिस्टम को आईना दिखाने का काम किया और कुमाऊं कमिश्नरी पहुँच कर अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी देते हुवे कहा कि जल्द स्वास्थ्य केंद्र की हालत नही सुधरी तो ग्रामीण सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।