रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के सघन वन क्षेत्र के रुप मे अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले पंगोट इलाके में कल देर रात इंसान रूपी राक्षसों ने सिड्यूल वन के दुर्लभ प्रजाति के सराव का शिकार कर जघन्य अपराध को अंजाम दिया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
मुखबिर की सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी बीजूलाल के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी नैना रेंज व उनकी टीम द्वारा कल देर रात नैना देवी बर्ड कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र पंगोट-बगड़ इलाके में छापामारी कर शेर राम व अन्य को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया उसके बाद पूरे इलाके में कॉम्बिंग की गई जिसमें शेर राम सहित आनंद कुमार,पुष्कर आर्या,पंकज,अंकित जोशी व दान सिंह बिष्ट को गिरफ्त में लिया गया इनके पास से कच्चा और पकाया गया मांस भी बरामद किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद व उनकी पूरी टीम द्वारा सभी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।