सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक- वित्तीय मामलों सहित कई अहम बिंदुओं पर किया मंथन- कमेटी द्वारा किये जाने वाले अग्रिम कार्यो पर लगाई मोहर

सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक- वित्तीय मामलों सहित कई अहम बिंदुओं पर किया मंथन- कमेटी द्वारा किये जाने वाले अग्रिम कार्यो पर लगाई मोहर

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की एक समीक्षा बैठक सेवा समिति में आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार दास ने की।
बैठक में बीते 9 अक्टूबर को कमेटी की बैठक का कार्यवृत्त सभा द्वारा अनुमोदित किया गया तत्पश्चात सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा आगामी वर्षों में दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव पटल पर रखे गए।

आगामी वर्ष 2023 मैं विभिन्न कार्य हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसमें एक अध्यक्ष एवं पांच सदस्यों का चयन किया गया ।
वरिष्ठ सदस्यों द्वारा आगामी वर्ष में दुर्गा पूजा के आयोजन हेतु कार्य योजना एवं बजट बनाने पर जोर दिया गया।
वर्ष 2023 के दुर्गा पूजा के आयोजन हेतु प्रथम नवरात्रि से ही नगर व आसपास के क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार के किए जाने पर भी जोर दिया गया जिसमें नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की गई।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”recent-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
अंत में दीपक गुरुरानी के बड़े भाई स्वर्गीय सुरेश गुरुरानी एवं भोला वर्मा के बड़े भाई के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट मौन रहकर शोक व्यक्त किया गया।
इस दौरान बैठक में त्रिभुवन फर्त्याल,दिनेश भट्ट, डॉली भट्टाचार्य,सीमा दास,रश्मि राणा,चंचला बिष्ट,तृप्ति गुहा मजूमदार,मोमिता गुहा मजूमदार,कुसुमलता सनवाल, अल्पना रॉय त्रिपाठी सहित सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड