रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल-उधमसिंह नगर से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने बड़ा बयान देते हुवे कहा कि केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारें समग्र विकास के साथ ही हिमालय के संरक्षण को लेकर कटिबद्ध है और इस दिशा में कई कदम भी उठाये जा रहे है जिससे कि हिमालय में बढ़ रही हलचलों व नदियों की बौखलाहट संबंधी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके इसके लिये उन्होंने बकायदा आयोग बनाने की मांग की है जिसमें विशेषज्ञों को शामिल करते हुवे प्रोपर मॉनिटरिंग की जा सके।
एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वो लगातार अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संसद में आवाज उठा रहे है उसी की परिणति है कि आज उनके क्षेत्र में पानी,बिजली,स्वास्थ्य व सड़कों सहित तमाम विकास कार्यो पर तेजी से काम हो रहा है और तस्वीर बदली नजर आ रही है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर पहलू पर संवेदनशील है लिहाजा विकास कार्यो को हर हाल में तरजीह दी जा रही है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सांसद भट्ट ने कहा कि जसपुर में कुमाऊं के सबसे बड़े रेडियो स्टेशन को स्वीकृति मिल चुकी है जल्द ही अल्मोड़ा,देहरादून व पौड़ी की तर्ज पर जसपुर का रेडियो स्टेशन भी अस्तित्व में आ जायेगा।
इस बीच सांसद अजय भट्ट ने राज्य सरकार व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ करते हुवे कहा कि सीएम सर्वाधिक काम कर रहे है उनकी अपार क्षमता है वो राज्य में विकास का मॉडल तैयार कर नई पहचान देने में जुटे है और आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता दोबारा बीजेपी की सरकार चुनेगी उन्होंने लगातार विपक्ष के हमलावर रवैये पर कहा कि नकारात्मकता ही सकारात्मकता की ऊर्जा देती है विपक्ष आलोचना करता है और हम विकास।।