सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उठाया पलायन का मुद्दा- आर्थिक पैकेज की करी मांग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड से लगातार हो रहे पलायन व जनशून्य होते गांवों की ज्वलंत समस्या को नैनीताल-ऊधमसिंहनगर नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने एक बार फिर राज्य की आवाज बनकर लोकसभा में उठाते हुवे केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है।

शून्यकाल के दौरान सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुवे कहा कि लगातार पहाड़ों से पलायन हो रहा है गांव जनशून्य होते जा रहे है युवा रोजगार की तलाश में बड़े शहरों का रुख करने को मजबूर हो रहे है लिहाजा सरकार को बढ़ते पलायन को रोकने के लिये ठोस पहल करनी होगी जिससे कि एक बार फिर बीरान पड़े गांवों की खोई रौनक वापस लौट आये और युवाओं को गांवों में ही रोजगार मुहैया हो सके इसके अलावा अजय भट्ट ने केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुवे कहा कि उत्तराखंड सीमावर्ती राज्य होने के चलते नेपाल और तिब्बत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा है और इन्ही सीमाओं से सटे गांवों में सबसे ज्यादा पलायन हुआ है जो कि सुरक्षात्मक दृष्टि से भी अहम है लिहाजा केंद्र सरकार को इस ओर भी ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
सांसद अजय भट्ट हमेशा से ही राज्य के सजग प्रहरी बनकर लोकसभा में अपनी आवाज को बुलंद कर यहाँ के तमाम जनपक्षीय मुद्दों को उठाने का काम करते है एक बार फिर से उन्होंने यहाँ के सबसे बड़े मुद्दे पलायन को लोकसभा में उठाकर बीरान पड़े गांवों के लिये उम्मीद जगा दी है।