रिपोर्ट- रुद्रपुर ब्यूरो
रुद्रपुर-(उत्तराखंड)- नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने सराहनीय कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण की महामारी के मद्देनजर नैनीताल जिले में एक करोड़ से अधिक धनराशि स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की खरीद के लिए जारी करने के बाद अब उधमसिंह नगर जिले में भी एक करोड़ 26 लाख रुपए अवमुक्त किए हैं जिनसे न सिर्फ प्लाजमा सेपरेटर मशीन मिलेगी बल्कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,पल्स ऑक्सीमीटर,वेंटिलेटर सहित कई उपकरण खरीदे जाएंगे।
दरअसल सांसद अजय भट्ट ने कोविड महामारी से निपटने हेतु जनपद ऊधमसिंह नगर के लिए एक करोड़ छब्बीस लाख रुपये अवमुक्त किये है।
बजट स्वीकृत करते हुए सांसद अजय भट्ट ने जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को पत्र जारी किया है तथा नोडल जिलाधिकारी नैनीताल को जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को तुरन्त इस धनराशि को अवमुक्त करने के निर्देश दिये है ।
भट्ट ने प्लाज्मा सैपरेटर मशीन के लिए 28,00000 (अट्ठाईस लाख रुपये),आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के लिए 4,03200 रुपये (चार लाख बत्तीस हजार रुपये), पल्स आक्सीमीटर के लिए 7,84000 (सात लाख चौरासी हजार रुपये),बैंटिलेटर के लिए 43,32000 (तितालीस लाख बत्तीस हजार रुपये),हाई फ्लो नेजल कनूला के लिए 12,54400(बारह लाख चौबन हजार चार सौ रुपये),मल्टी पैरा मोनिटर के लिए 6,72000 (छैः लाख बहत्तर हजार रुपये)दिए है ।
इसके अलावा ऑटोमैटिक सैनिटाईजर डिसपैन्सर के लिए 44800 (चौवालीस हजार आठ सौ रुपये),रेपिड एन्टीजन किट के लिए 12,93600(बारह लाख तिरानब्बे हजार छः सौ रुपये), ई 0सी0जी0 मशीन के लिए 100800(एक लाख आठ सौ),बाईपैप के लिए 532000 (पाँच लाख बत्तीस हजार रुपये),ग्लूकोमीटर के लिए 8400 (आठ हजार चार सौ रुपये),स्टेथोस्कोप के लिए 11,200(ग्यारह हजार दो सौ रुपये),प्रिन्टर स्कैनर सहित के लिए 11,200 (ग्यारह हजार दो सौ रुपये),मोबाइल एक्सरे मशीन के लिए 3,92000 (तीन लाख बयानब्बे हजार रुपये),थर्मोमीटर के लिए 22400(बाईस हजार चार सौ रुपये) अवमुक्त किये।
इस तरह से कुल 1,26,62,000/एक करोड़ छब्बीस लाख बासठ हजार रुपये की धनराशि चिकित्सा उपकरण क्रय किये जाने हेतु अवमुक्त कर दी है ।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए छोटी-छोटी चीजें जिनका अत्यधिक महत्व है विभाग की मॉग पर उन्होंने उपलब्ध कराई है भट्ट ने कहा कि प्लाज्मा सेपरेटर की मशीन नही होने से जनपद उधमसिंहनगर में काफी परेशानी हो रही थी अब जिला मुख्यालय पर प्लाज्मा सेपरेटर मशीन होने के बाद प्लाज्मा दान देने वालो को कोई परेशानी नही होगी तथा कई कोविड मरीजो की जान बचाई जा सकेगी।
उन्होंने कहा मोबाइल एक्स -रे मशीन को हम जिले भर में दूर -दराज क्षेत्रों में भी ले जा कर मरीजो को राहत दे सकते है वैन्टीलेटर भी मरीजो को राहत देंगे पल्स आक्सीमीटर , आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर,हाई फ्लों नेजल कनूला,मल्टी पैरा मोनीटर,रैपिड एन्टीजन किट, ई 0सी0जी0 मशीन,बाईपैप,ग्लूकोमीटर, थर्मोमीटर सहित ये सभी उपकरण कोरोना की लड़ाई में काम आने वाले है।
भट्ट ने कहा कि इस कोरोना की जंग में भविष्य में भी किसी तरह की कोई कमी नही आने दी जायेगी।