रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- क्रिसमस व न्यू ईयर के मौके पर सरोवर नगरी नैनीताल में सैलानियों की अच्छी-खासी आमद के बीच मोबाइल चोर भी सक्रिय हो गये है।
अभी ताजा खबर के अनुसार तिब्बती मार्केट के पास से दो सैलानियों की जेब से चोरों ने मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया जिसकी सूचना पर्यटकों द्वारा पुलिस को दी गई इसके बाद से नैनीताल के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर पुलिस ने फोर्स को बड़ा दिया है साथ ही ऐसे चोरों पर नजर रखने लिये पंत पार्क से तिब्बती मार्केट तक महिला पुलिस की भी गश्त बड़ा दी गई है।
पुलिस ने नैनीताल आने वाले सभी सैलानियों से कोरोना के नियमों का शत प्रतिशत पालन करने की अपील करते हुवे कहा कि किसी भी घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दें जिससे कि समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके।