सीजन की पहली बर्फबारी के बाद खिले पर्यटकों के चेहरे- हर ओर रौनक

सीजन की पहली बर्फबारी के बाद खिले पर्यटकों के चेहरे- हर ओर रौनक

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिल उठे है वीकेंड पर कुदरत की तरफ से मिले व्हाईट गिफ्ट से हर ओर रौनक ही रौनक है।


नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने मॉल रोड,हिमालय दर्शन व टिफिन टॉप सहित अन्य स्थलों पर बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया हालाकि मौसम काफी ठंड भरा था लेकिन कुदरत के हसीन नजारों के आगे ठंड का अहसास गुम हो गया।

पर्यटकों के मुताबिक बर्फबारी की सौगात ने उनके ट्रिप को यादगार बना दिया।
बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबार में भी उछाल आने की उम्मीद है और मौसम का ये पहला हिमपात नैनीझील के लिये भी संजीवनी का काम करेगा।

उत्तराखंड