सुखद- बीड़ी पाण्डे जिला अस्पताल में लगेगी सीटी स्कैन मशीन व ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

सुखद- बीड़ी पाण्डे जिला अस्पताल में लगेगी सीटी स्कैन मशीन व ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जिला चिकित्सालय बीड़ी पाण्डे अस्पताल अब धीरे-धीरे अत्याधुनिक बनता जा रहा है अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने जब से कार्यभार संभाला है तब से अस्पताल का कायाकल्प होना शुरू हो चुका है जहाँ पहले लोग सुविधाओं के अभाव में उपचार के लिये दूर हल्द्वानी व अन्य बड़े शहरों को जाने पर मजबूर होते थे वही अब पीएमएस डॉ धामी के प्रयासों से अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध होने से लोग यही पर अपना इलाज कराना पसंद करते है।
अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अस्पताल में जल्द ही वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है डॉ के एस धामी ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन तथा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन नहीं होने के चलते दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को हल्द्वानी जाना पड़ता था जिसमें लोगों के पैसों के साथ-साथ समय की भी बर्बादी होती थी लेकिन अब पीएमएस धामी के अथक प्रयासों से लोगों को सीटी स्कैन के लिए हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा।
अब लोगों को जल्द ही बीडी पाण्डे अस्पताल में ही सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होने से बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

उत्तराखंड