सुलगते सवालों के बीच नैनीताल का अग्नि शमन विभाग

सुलगते सवालों के बीच नैनीताल का अग्नि शमन विभाग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आम जन की सेवा व अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध नैनीताल का अग्नि शमन विभाग कई तरह के सवालों के बीच विभागीय लापरवाही व अनदेखी के चलते खुद सुलग रहा है ऐसा हम इसलिये कह रहे है कि नैनीताल के अग्नि शमन विभाग के पास ना तो पर्याप्त जगह है और ना ही स्टाफ इससे भी ज्यादा चौकाने वाले बात ये कि 2015 में लंबी जदोजहद के बाद बिल्डिंग तो बनी मगर आज तक उसमें पेंट छोड़ दीजिए एक हाथ चुने का भी नही लगा और जैसे तैसे बस गाड़ी चल रही है ऐसा नही है कि विभागीय उच्चाधिकारियों को ये बात पता नही है मगर सब राम भरोसे चल रहा है।

अब आपको बताते है कि यहाँ पदों को लेकर क्या स्तिथि है यहाँ पर विभाग का सबसे अहम पद अग्नि शमन अधिकारी का रिक्त चल रहा है उनका सारा काम प्रभारी के जिम्मे है इसके अलावा 9 फायर मैन,2 हवालदार,2 चालक व 1 स्वच्छक का पद रिक्त चल रहा है।

इतना महत्वपूर्ण विभाग और इतनी लापरवाही वास्तव में सोचनीय है शहर में घटनायें घटित होती है लोग बड़ी उम्मीद से अग्नि शमन को फोन करते है लेकिन ना संसाधन ना ही मैन पावर नतीजा दुर्घटना स्थल तो खाख में तब्दील होता ही है साथ ही राख होती है लोगों की उम्मीदें ऐसे में बड़ा सवाल क्या विभाग के आलाधिकारियों को इस विषय में सोचने की जरूरत नही है?

उत्तराखंड