सेहत भी स्वाद भी- नैनीताल के गोविंद लोगों को घर पर ही उपलब्ध करा रहे है सब्जियां- कोरोना काल मे बदला काम का तरीका,बाजार में अनावश्यक भीड़ पर लग रहा है ब्रेक

सेहत भी स्वाद भी- नैनीताल के गोविंद लोगों को घर पर ही उपलब्ध करा रहे है सब्जियां- कोरोना काल मे बदला काम का तरीका,बाजार में अनावश्यक भीड़ पर लग रहा है ब्रेक

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कहते है “परिस्थितियां सिखाती है जीने का सलीका,गुलाब यूं ही नही कांटों से घिरे होते” कोरोना महामारी ने भी हमें बहुत कुछ सिखाया है क्योंकि जीना हर परिस्थिति में है और जब परिस्थितियां बस में ना हों तो उनका सामना करके ही हम उसे बदल सकते हैं।

नैनीताल के गोविंद सिंह महरा भी इन दिनों परिस्थितियों के अनुरुप पहल कर रहे है सब्जी व्यवसायी गोविंद (गोपू) ने कोरोना काल में काम का तरीका तो बदला ही है और उनकी इस पहल से न केवल लोगों को घरों पर ही ताजी सब्जियां मिल रही है बल्कि होम डिलिवरी के इस कांसेप्ट से बाजारों में अनावश्यक भीड़ नही लग रही है।

मूलरुप से अधौड़ा निवासी गोविंद(गोपू) जैविक खाद में तैयार सब्जियों के अलावा पहाड़ी दालें,पनीर,दूध,दही,मक्खन, फल,अंडे व पतंजलि उत्पादों को विक्रय करते है और इन दिनों सामाजिक दूरी का पालन हो साथ ही उनका काम भी चलता रहे और लोगों को भी असुविधा ना हो इसके लिये वो होम डिलिवरी करा रहे है गोपू बताते है उनके इस काम में उनके पिताजी आन सिंह व भाई गौरव पूरा सहयोग करते है और लोगों की मांग के अनुरुप वो घर पर ही सरकारी रेट में सब्जियां उपलब्ध करा रहे है उनके वहाँ हर रोज दर्जनों आर्डर आ रहे हैं जिन्हें वो पूरा कर रहे हैं वो भी बहुत कम कीमत पर।

गोपू कहते है परिस्थितियां हमारे विपरीत है इसलिये लोग घरों में रहे सुरक्षित रहे और एक व्यवसायी होने के नाते उनकी यही कोशिश है कि लोगों को घर पर ही उचित दाम में ताजी सब्जियां मिले क्योंकि व्यवसायी होने के साथ-साथ वो समाज का हिस्सा हैं और इस कठिन समय में समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन कर रहे है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
किसी ने सच ही कहा है……… हर परिस्थिति एक सौगात है।
और हर अनुभव एक खजाना।। वक्त भी था जो गुजर गया ये वक्त भी गुजर ही जायेगा इसलिये आप सब घर पर रहे,सुरक्षित रहे
सब्जियों व दूध दही के साथ पतंजलि उत्पादों की होम डिलिवरी के लिये संपर्क करें……
8126130708
9536327606

उत्तराखंड