सैर को तैयार तारिणी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोरोना संकट से उबरने के लिये अब लोग फिर से जीवन की तरफ लौटने लगे है कोरोना का तनाव लोगों पर हावी ना हो और लोगों की आजीविका भी चलती रहे इसके लिये उत्तराखंड में पर्यटन खोल दिया गया है।


बात अगर नैनीताल की करें तो यहाँ भी धीरे-धीरे पर्यटन गति पकड़ रहा है पर्यटक कोरोना को लेकर आत्मरक्षा के साथ पहाड़ों की सैर कर रहे है।

कोरोना के तनाव के बीच घूमने को मिले और वो भी नैनीताल जैसे शहर में अगर लेक टूर हो जाये तो ताजगी का जो अहसास होता है वो बयां नही किया जा सकता इसके लिये नाविक आजकल अपनी नावों को सजाने लगे है साल में दो बार इनकी रिपेयरिंग की जाती है रंग पॉलिश किया जा रहा है एक नाव को तैयार करने में 5 दिन का समय लगता है और लगभग 25 हजार रुपये का खर्च आता है।

नैनीताल में 222 रोइंग बोटें है एक नाव की लंबाई 22 फीट होती है कारीगर बड़ी तन्मयता से सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुवे इन्हें तैयार करते है।

अगर आप भी कोरोना के बीच तनाव से दूर अपने आप को तरोताजा करना चाहते हैं तो पूरे नियमों के साथ चले आईए नैनीताल यहाँ की तारिणी आपको खूबसूरत झील की सैर कराने को तैयार है।