सैलानियों से गुलजार नैनीताल- सरोवर में बहार

सैलानियों से गुलजार नैनीताल- सरोवर में बहार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल सहित पूरे पहाड़ी क्षेत्र इन दिनों सैलानियों से गुलजार है अकेले नैनीताल में रोजाना 10 हजार से अधिक सैलानी पहुंच रहे है इसके अलावा भीमताल,मुक्तेश्वर,भवाली, कौसानी में भी सैलानियों की बड़ती आमद से चहल पहल है।

मैदानी इलाके इन दिनों ठंड व कोहरे की चपेट में है जबकि पहाड़ों में मौसम खुशगंवार बना हुआ है नीला साफ आसमान पेड़ों से आच्छादित पहाड़ों पर बिखरती सूर्य की किरणें व हल्की-हल्की ठंड के बीच जाड़ो की धूप सैलानियों को बेहद लुभा रही है।

नैनीताल में भी वीकेंड के बाद 26 जनवरी की छुट्टी के कारण काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे है यहाँ दिनभर मॉलरोड में पर्यटकों की चहल कदमी है नैनीताल की नैनीझील भी कोरोना के बाद के सूनेपन को तोड़कर पर्यटकों को रोमांचित कर रही है झील में दिनभर सैलानी नौकाविहार का आनंद ले रहे है।
होटल,सराय सब पैक है सैलानियों की अच्छी आमद से कारोबारियों के चेहरे खिले हुवे है।
कोरोना के बाद से बंद पड़े पर्यटन कारोबार के लिये पर्यटकों की चहल कदमी संजीवनी का काम कर रही है।

उत्तराखंड