स्कूल में चल रहे अवैध निर्माण पर लगी रोक

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लॉकडाउन के दौरान देहरादून के करनपुर एरिया में स्थित मंगला देवी इंटर कॉलेज में स्कूल प्रबंधन व कुछ असामाजिक तत्वों की मिली भगत से बेरोकटोक किये जा रहे निर्माण कार्य पर नैनीताल हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुवे विपक्षी को 4 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि देहरादून के करनपुर क्षेत्र में स्थित मंगला देवी इंटर कॉलेज प्रबंधन ने कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान स्कूल परिसर में बच्चो के क्रीड़ा मैदान पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया जो अनवरत जारी है इसी मामले को लेकर देहरादून निवासी राशिद निसार ने एक जनहित याचिका दायर कर स्कूल में चल रहे अवैध निर्माण को रोकने की मांग की थी जिस पर सुनवाई करते हुवे बीते 17 जून को कोर्ट ने इस पूरे मामले में एमडीडीए को निर्देश जारी कर अवैध निर्माण को सील करने के साथ ही एक्शन रिपोर्ट पेश करने को कहा था जिस पर आज एमडीडीए ने कोर्ट द्वारा जारी आदेशो के अनुपालन में विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश की और कहा कि स्कूल में चल रहे अवैध कार्य को सील कर दिया गया है जिस पर कोर्ट ने संतुष्टि जताते हुवे विपक्षी को 4 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश जारी किया है।