स्वदेशी भी सुरक्षित भी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोरोना काल मे सूती कपड़े की मांग तेजी से बड़ी है गाँधी जी ने देश मे चरखा चलाकर आजादी का बिगुल तो फूंका ही था साथ ही स्वदेशी का नारा भी दिया था,आज एक बार फिर से खादी की मांग बड़ने लगी है स्किन फ्रेंडली खादी और सूती कपड़े का प्रयोग लोग संक्रमण से बचने के लिये कर रहे है।


बात अगर नैनीताल की करें तो यहाँ भी सूती कपड़े की मांग तेजी से बड़ रही है लोग खादी भंडार से सूती कपड़ा खरीदकर उसका मास्क तैयार कर रहे है इसके दोहरे फायदे देखने को मिल रहे है एक तो सूती से तैयार मास्क त्वचा को कोई नुकसान नही पहुँचाते और दूसरा सूती की मांग बड़ने से सीधे तौर पर हमारे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा भी मिल रहा है और जब से प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील देशवासियों से की है तब से खादी के प्रति लोगो का ज्यादा ही मोह बड़ गया है।

गाँधी आश्रम के मैनेजर नारायण दत्त पंत का कहना है कि सरकार को खादी को अधिक से अधिक प्रमोट करना चाहिये और सरकारी विभागों में उपयोग होने पर खादी को अनिवार्य करना चाहिये।।।