सड़को पर नही बहेगा सीवर

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही नैनीताल की सड़कों पर बहने वाला सीवर का पानी बंद हो जायेगा और रोज रोज की होने वाली दिक्कत से भी छुटकारा मिल जायेगा इसके लिये जल संस्थान की तरफ से बृहद कार्य योजना तैयार कर ली गई है।

प्रथम चरण में शहर की करीब 89 सीवर लाइनों को चिन्हित किया गया है जो 70 के दशक में बिछी थी और जिनका वितरण सिस्टम खराब है उन सभी को बदलकर नया सिवरेज सिस्टम तैयार किया जाना है इसके अलावा योजना में करीब 6 हजार नये चैंबर भी बनाये जाने है।
अधिकारियों की माने तो शहर के आंतरिक सीवरेज सिस्टम को बदलने के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा गया था जिसको मंजूरी मिल गई है और ADB ने इसके लिये बजट भी स्वीकृत कर दिया है और जल्द ही काम शुरू किया जायेगा इन सभी कामों में करीब 10 करोड़ की लागत का अनुमान है।