रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस आने में अभी कुछ दिन बांकी हैं मगर केंद्र सरकार पिछले वर्ष की तर्ज पर इस साल भी हर घर तिरंगा अभियान चलाने जा रही है इस महा अभियान को सफल बनाने का जिम्मा डाक विभाग को सौंपा गया है अभियान सफल हो और देश के कोने-कोने तक तिरंगा पहुंच सके इस काम भी दायित्व डाक विभाग को दिया गया है।13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान का भव्य आयोजन किया जायेगा।
योजना के तहत देश के करीब 1.6 लाख पोस्ट ऑफिसों में तिरंगे की बिक्री की जायेगी।
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा- http://www.epostoffice.gov.in के माध्यम से भी तिरंगे को खरीदने की व्यवस्था की गई है।
गौरतलब है कि पिछले साल केन्द्र सरकार द्वारा चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान काफी सफल रहा था और देश की जनता ने इसको बड़े धूमधाम से मनाया था नतीजतन 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और करीब 6 करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी सैल्फी बेवसाइड पर डाली थी।
इस साल भी उसी तर्ज पर इस पर्व को अभियान के रुप में मनाया जा रहा है।