हाईकोर्ट की शरण लेंगे नैनीताल के फड़ व्यवसायी

हाईकोर्ट की शरण लेंगे नैनीताल के फड़ व्यवसायी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा पंत पार्क में फड़ कारोबारियों को दुकानें लगाने के लिये जारी किये गये निश्चित समय का फड़ कारोबारियों ने विरोध करते हुवे हाईकोर्ट की शरण मे जाने का ऐलान कर दिया है और इसके लिये बकायदा पूरी रणनीति भी तैयार कर ली है और जल्द ही फड़ कारोबारी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र प्रेषित कर पालिका द्वारा तय किये गये समय को बढ़ाने की मांग करेंगे।
नैनीताल में आज फड़ कारोबारियों की एक अहम बैठक आयोजित हुई इस दौरान बैठक में तय किया गया कि उनको अब न्यायालय के अलावा किसी पर भरोसा नही है लिहाजा उक्त मामले को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

रेडी पटरी हॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जमीर अहमद के मुताबिक पालिका द्वारा करीब 121 लोगों को पंत पार्क में फड़ लगाने की अनुमति दी है मगर जो समय उनको दिया गया है वो पर्याप्त नही है लिहाजा वो इस पूरे मसले को कोर्ट में उठायेंगे और पालिका द्वारा जारी 4 से 6 बजे तक के समय में बढ़ोतरी की मांग करेंगे उन्होंने कहा उनको न्याय पालिका पर पूरा विश्वास है।

उत्तराखंड