हाईकोर्ट ने याचिका को अंतिम रुप से किया निस्तारित

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- गंगा नदी की सहायक बाण गंगा नदी में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ दायर याचिका पर सरकार व जिलाधिकारी हरिद्वार की तरफ से दाखिल की गई रिपोर्ट से संतुष्ट होकर याचिका को अंतिम रुप से निस्तारित कर दिया है और याचिकाकर्ता को कहा है कि अगर भविष्य में बाण गंगा नदी पर अवैध खनन होता है या सरकार व जिला प्रशासन की तरफ से उचित कार्यवाही नही की जाती है तो वो पूरे मामले में फ्रेश याचिका दायर कर सकता है।
आपको बता दे कि गंगा की सहायक बाण गंगा नदी में पिछले लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था और प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही थी इसके बाद लक्सर निवासी साजिद ने इस पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर खनन को रोकने की मांग की थी जिस पर सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था जिस पर आज सरकार व जिलाधिकारी की तरफ से रिपोर्ट पेश कर बताया गया कि अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही करीब 67 लाख का जुर्माना लगाया गया है और आवश्यक कार्यवाही गतिमान है इस पर सरकार व जिलाधिकारी की दलीलों से संतुष्ट होकर याचिका को अंतिम रुप से निस्तारित कर दिया है।