ख़ौफ की आहट

ख़ौफ की आहट

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के ओक लॉज कंपाउंड में गुलदार की दस्तक से पूरे इलाके में ख़ौफ का माहौल है।
ओक लॉज निवासी प्रत्य प्रतिष्ठित ललित सिंह बिष्ट के घर के आंगन से बीते 25 नवम्बर की रात गुलदार करीब 12 बजकर 40 मिनट पर कुत्ते को उठा ले गया गनीमत थी कि रात का वक्त होने के कारण घर वाले सो रहे थे वरना और बड़ा हादसा हो सकता था।
आपको बता दें कि ललित सिंह बिष्ट का घर आबादी के बीचोबीच है वहाँ पर गुलदार की दस्तक से पूरा इलाका ख़ौफ में है।


बिष्ट के मुताबिक जब घर का कुत्ता कही नजर नही आया तो घर पर लगी तीसरी आंख(CCTV कैमरा) का सहारा लिया गया जिसमें ये पूरा मंजर दिखा पूरी घटना में गुलदार दबे पांव घर मे प्रवेश करता है और बिना किसी आहत के कुत्ते को उठा ले जाता है नजारा देखकर लगता है जैसे ये शिकार पहले से उसकी नजर में हो क्योंकि कुत्ते को भौकने तक का मौका नही मिला।

उत्तराखंड