रिपोर्ट- उत्तरकाशी ब्यूरो
हजारों करोड़ो लोगों की आस्था का प्रतीक प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आगामी 26 अप्रैल को खुलने जा रहे है इसके लिये बकायदा प्रशासन व पंडा पुरोहित समाज ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है।
तय कार्यक्रम के अनुसार कल यानि 25 अप्रैल को मुखवा से डोली भैरव घाटी के लिये निकलेगी और रात्रि विश्राम भैरव घाटी में ही होगा उसके बाद अगले दिन यानि 26 अप्रैल को भैरव घाटी मंदिर के कपाट खुलेंगे और डोली गंगोत्री के लिये रवाना होगी और फिर विधि विधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट खुल जायेंगे।
आपको बता दे कि ये पहला मौका होगा जब गंगोत्री धाम के कपाट बिना श्रद्धालुओ की उपस्तिथि में खुलेंगे।
प्रशासन की तरफ से कोविड़-19 को देखते हुवे केवल 21 लोगो को ही मंदिर परिसर में जाने की अनुमति दी है इसके अलावा मीडिया कर्मियों के साथ ही राजनीतिक दलों के लोगों को भी मंदिर जाने पर प्रतिबंधित किया गया है और सभी से सहयोग की अपील की है साथ ही चेतावनी भी जारी की है कि अगर कोई भी व्यक्ति बगैर इजाजत मंदिर में जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।