3 साल का हिसाब

Spread the love

रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल– उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा करने पर राज्य की जनता के समक्ष विकास कार्यो के साथ ही अपना पूरा लेखा जोखा रखने जा रही है।
18 मार्च को सरकार अपने 3 साल पूरे कर रही है जिसमे सरकार की योजना है कि वो राज्य की 70 विधानसभाओं मे 70 कार्यक्रम के जरिये जनता के बीच जाकर अब तक किये गये विकास कार्यो के साथ ही पूरा लेखाजोखा पेश करेगी और आगे क्या कुछ सरकार राज्य के विकास में करने जा रही है वो सब भी बताने की कोशिश करेगी।


नैनीताल के प्रशासन अकादमी(एटीआई) मे राष्ट्रीय जल जीवन मिशन योजना के तहत आयोजित हो रहे सेमीनार भाग लेने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जहाँ जल संरक्षण की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाने को लेकर चर्चा की तो वही दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की तमाम नदियों को स्वच्छ रखने के साथ ही यहा के पारंपरिक जल श्रोतों को पुनर्जीवित करने की दिशा में सरकार ने ठोस कदम उठाए है जिससे कि जल संकट खड़ा ना हो और वैज्ञानिक तरीके से इनको पुनर्जीवित किया जा सके इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेला पर्व पर पूरे राज्य में एक ही दिन एक साथ बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जायेगा।