3 साल पहले ट्रांसफर हुवे अधिकारी आज भी डायरी में दर्ज- अधिकारी बोले विभागाध्यक्षो की है लापरवाही

Spread the love

रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल:- सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा हर वर्ष प्रकाशित की जाने वाली सूचना निदर्शिनी में कई तरह की त्रुटियां सामने आई है।
अति विश्वसनीय सूचना डायरी में 3 साल पहले राज्य से केंद्र सरकार में ट्रांसफर हुवे अधिकारी अभी तक दर्ज है और इतना ही नही कई लोगो के नम्बरो में भी त्रुटियां है 10 की जगह 11 डिजिट दर्ज किये गये है मगर इन छोटी छोटी त्रुटियों को देखने और सुनने वाला कोई नही है।
सरकार की तरफ से सूचना डायरी को प्रकाशन करने के लिये बजट जारी किया जाता है तांकि सरकारी डायरी प्रकाशित हो और इसमे जिले से शासन तक के अधिकारी व माननीयों के पदनाम सहित नम्बर अंकित हो जिससे सूचना तंत्र मजबूत हो।
मगर अफसोस है कि इस तरफ कोई देखने वाला नही है जब इस बारे में सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि इसमे सबसे बड़ी लापरवाही समस्त विभागाध्यक्षों की है जिनको समय समय पर पत्र व मेल के जरिये अवगत कराया जाता है कि वो अपने विभाग के अधिकारियों की सूची उपलब्ध कराये तांकि सही पदनाम आ सके।
कुल मिलाकर बात भले ही छोटी लगे मगर सवाल बड़ा है कि जब शासन स्तर पर ट्रांसफर सूची जारी होती है तो उसी वक्त क्यों नही सूचना विभाग को पूरी सूची प्रेषित की जाती जिससे कि इन छोटी छोटी गलतियों को सुधारा जा सके।।।