40 वर्षों से बंद पड़ी एंटीक क्लॉक टावर में फिर बजेगी टिक-टिक- नैनीताल के सीआरएसटी इंटर कॉलेज में फिर लौटेगा समय- चारों दिशाओं में चलेगी घड़ी

40 वर्षों से बंद पड़ी एंटीक क्लॉक टावर में फिर बजेगी टिक-टिक- नैनीताल के सीआरएसटी इंटर कॉलेज में फिर लौटेगा समय- चारों दिशाओं में चलेगी घड़ी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कहते हैं “घड़ी है तब तक घड़ी है जब तक वो वक्त से चलती है” नैनीताल के प्रसिद्ध चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज(सीआरएसटी) में 40 वर्षों से बंद पड़ी एंटीक क्लॉक टावर में लगी घड़ी फिर से टिक-टिक के साँथ अपने मायने सार्थक करने जा रही है।
1889 में थॉमसन (अमेरिकन) ने ये घड़ी बनाई थी लगभग 133 वर्ष पुरानी इस घड़ी ने दशकों तक अपनी टिक-टिक से हर पहर याद दिलाई लेकिन सुनहरे इतिहास व खट्टे मीठे पलों को संजोये ये घड़ी करीब 40 वर्षों से बंद पड़ी बस बीते समय की गवाह बन गई थी लेकिन जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की सकारात्मक सोच का नतीजा ही है कि 40 वर्षों बाद फिर से अपनी टिक-टिक के साँथ आने वाले वक्त की साक्षी बनने जा रही है।

बरेली के मशहूर कारीगर इकराम अहमद व एतिशान अहमद इस ऐतिहासिक घड़ी को रिपेयर कर रहे हैं।
ये दोनों कारीगर घड़ी के पुराने घिंसे पुर्जो को ठीक कर घड़ी में नई जान फूंक रहे हैं।
इकराम अहमद बताते हैं कि घड़ी में पहले लकड़ी के हैंडल्स थे जो पूरी तरह गल चुके हैं तो उन्होंने इसमें मैटल की सुइयां बनाई हैं इसके अलावा 60 किलो का नया वेट लगाया गया है और अब ये घड़ी चारों दिशाओं में चलेगी।
आजादी से पहले का दौर देख चुकी ये घड़ी आज आजाद परिंदों की उड़ान का दिलकश दौर भी देख रही है और आने वाले दशकों की गवाह भी बनेगी।

उत्तराखंड