रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये नियुक्ति पाये करीब 3500 शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने संबंधी मामले में दायर याचिका पर आज नैनीताल हाईकोर्ट ने अहम सुनवाई करते हुवे राज्य सरकार को एक सप्ताह का समय देते हुवे मामले में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया है।
आपको बता दे कि उत्तराखंड में फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ स्टूडेंट गार्जन वेलफेयर सोसायटी की तरफ से एक जनहित याचिका नैनीताल हाईकोर्ट में दायर की गई जिसमें कोर्ट को बताया गया कि करीब 3500 शिक्षक ऐसे है जो फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये नियुक्ति पाये है लिहाजा इनके विरुद्ध प्रशासनिक व आपराधिक कार्यवाही की जाये जिस पर सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुवे सरकार को 15 अप्रैल तक जिलेवार SIT की जांच रिपोर्ट मांगी थी और पूछा था कि बताये उक्त शिक्षकों के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई इस दौरान सरकार ने कोर्ट के समक्ष अपनी दलील प्रस्तुत की और जल्द से जल्द कोर्ट को रिपोर्ट पेश करने का आश्वासन दिया और आज मामला दोबारा कोर्ट के समक्ष आया जिस पर सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने सरकार को 1 सप्ताह का समय देते हुवे विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है और मामले की अग्रिम सुनवाई के लिये 16 जून की तिथि नियत की है।