Exclusive- खेल के मैदान में कुछ और ही खेल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आज हम आपको नैनीताल के प्रसिद्ध खेल मैदान डीएसए की तस्वीरें दिखा रहे है तस्वीर देख कर आप चौंक मत जाइयेगा ये वही मैदान है जिसमें हॉकी,क्रिकेट,कबड्डी,फुटबॉल जैसे कई टूर्नामेंट आयोजित होते है लेकिन इन दिनों इसमे कुछ और ही खेल चल रहा है मैदान में बेरोकटोक गाड़ियां चल रही है गाड़ी सीखने का शौक रखने वालो ने इसे ट्रेनिंग सेंटर बना दिया है।


कोरोना संकट काल मे जहाँ बच्चे केवल टीवी व मोबाइल के माध्यम से अपना वक्त काट रहे है वही खेल के मैदान में इस तरह की गतिविधि आश्चर्य में डालती है।

शहर के बीचों बीच झील के किनारे बने डीएसए मैदान का स्वर्णिम इतिहास रहा है सालों से ही इस मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिताये होती आई है और इस फील्ड की पहचान ही क्रिकेट के रुप मे हो गई आज भी कई लोग इसे डीएसए मैदान नही बल्कि क्रिकेट के रुप मे जानते है।
लेकिन मैदान में जिस तरह बेरोकटोक गाड़ियां चल रही है और आगे भी इन्हें नही रोका गया तो कोरोना संकट काल मे डीएसए मैदान गाड़ी सीखने का सेंटर बन जायेगा और इसकी पहचान बदलते देर नही लगेगी।


जब इस पूरे मामले में डीएसए के महासचिव अनिल गडिया से वार्ता की गई तो उन्होंने इसे गलत और नियमो के विरुद्ध तो माना पर कोई ठोस कार्यवाही की बात नही की हालांकि उन्होंने ये जरुर माना कि खेल मैदान में उच्च गुणवत्ता वाली बजरी इस्तेमाल होती है लेकिन गाड़ी चलने से इसे काफी नुकसान पहुँच रहा है।
नियम तोड़ रहे लोगों के आगे डीएसए प्रबंधन ने घुटने टेक दिये है अभी भी ठोस कार्यवाही की जगह लोगों से अपील करने की बात कही जा रही है यानी अब डीएसए में गाड़ी चलेगी या नही इसका फैसला लोग करेंगे यदि अपील पर गौर किया तो गाड़ी नही चलायेंगे और यदि अपील पर गौर नही किया तो खेल के मैदान का हाल आपके सामने है।