रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल-(उत्तराखंड)- मशहूर गजल गायक पंकज उधास का बीते 26 फरवरी को निधन हो गया है। वह महज 73 साल के थे।
पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है। उनके करीबियों ने बताया कि पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे। 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।