रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बैंक तभी आये जब तक बहुत जरूरी ना हो ऐसा हम नही बल्कि स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय दिल्ली की तरफ से एडवाइजरी जारी कर देशभर के सभी SBI को निर्देश दे दिये है।
बड़ते कोरोना वायरस के संक्रमण व सुरक्षा के मद्देनजर बैंक की तरफ से ग्राहकों से कहा गया है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो तो कम से कम बैंक आये और किसी को खातों में रुपया डालना या निकलना हो तो वो बैंक के बाहर लगी मशीनों का प्रयोग करे इसके अलावा पासबुक की एंट्री के लिये भी ब्रांच ना आकर मशीनों का इस्तेमाल करने को कहा गया है।
नैनीताल स्टेट बैंक के मैनेजर प्रदीप नारायण के मुताबिक अग्रिम आदेशो तक ये एडवाइजरी जारी हुई है और जैसे ही हालात सामान्य हो जायेंगे तो ग्राहकों को किसी भी तरह की कोई असुविधा नही होगी मगर हाल फिलहाल एतिहातन ये व्यवस्था की गई है इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके सभी ATM रात दिन चालू रहेंगे और उनकी उचित निगरानी के लिये पुलिस से अनुरोध किया गया है तांकि लोगो को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो।