रिपोर्ट- काशीपुर ब्यूरो
काशीपुर-(उधमसिंह नगर)- अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा काशीपुर के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा के स्वागत में एक सभा का आयोजन किया गया उक्त सभा का आयोजन पंडित संदीप चतुर्वेदी एडवोकेट हाई कोर्ट दिल्ली के काशीपुर आवास पर किया गया सभा की अध्यक्षता पंडित उमेश जोशी मुख्य कानूनी सलाहकार उत्तराखंड एवं जिलाध्यक्ष द्वारा की गई उक्त कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा एवं प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित हेम भट्ट को काशीपुर महासभा का सम्मान पटका ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
उक्त सभा में पंडित संदीप चतुर्वेदी को आजीवन सदस्य बनाकर सभा के पदाधिकारियों ने उनको सम्मानित किया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट के अलावा पंडित संदीप चतुर्वेदी पंडित श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रेय पंडित सुरेश शर्मा पंडित वेद प्रकाश विद्यार्थी महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट जिला सलाहकार एवं कोषाध्यक्ष पंडित सुरेश चंद जोशी पंडित अरविंद कुमार शर्मा एडवोकेट तकनीकी सलाहकार एवं एडमिन पंडित मनोज डोबरियाल एवं सचिव एवं कार्य प्रभारी पंडित आर सी त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पंडित आर सी त्रिपाठी ने किया एवं कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पंडित उमेश जोशी एडवोकेट प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित हेम भट्ट ने अपनी विचार ब्राह्मणों के उत्थान के बारे में रखे।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष महोदय पंडित विशाल शर्मा ने ब्राह्मण एकता को शक्तिशाली बनाने और संगठन की शक्ति का महत्व बताया इसके अतिरिक्त काशीपुर में 21 मार्च 2021 को होने वाले ब्राह्मण परिचय सम्मेलन के लिए होने वाली वाली तैयारियों पर चर्चा की गई प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया।