अमेरिका से आगे निकला रुस

Spread the love

रिपोर्ट- दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली- दुनियाभर में कोरोना महामारी से मचे कोहराम के बीच रुस से बड़ी खुशखबरी सामने आई है रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया है अब पूरी दुनिया रुस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देखने लगी है।

गौरतलब है कि दुनियाभर के कई देशों में 100 से अधिक कोरोना वैक्सीन डेवलपमेंट का काम चल रहा है जिसमे अमेरिका,ब्रिटेन,इजरायल,चीन,रूस व भारत जैसे देश शामिल है भारत मे कोरोना वायरस वैक्सीन अभी ह्यूमन ट्रायल स्टेज में है ये वैक्सीन बनाने की दूसरी स्टेज है रुस की ओर से किया गया ऐलान सही साबित होता है और WHO वैक्सीन को मंजूरी देता है तो दुनियाभर के लिये ये एक बड़ी राहत साबित हो सकती है।