अल्मोड़ा में मिला 1 कोरोना पॉजेटिव- राज्य में संख्या हुई 27

Spread the love

रिपोर्ट- अल्मोड़ा
नैनीताल— उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित होने का एक और केस अल्मोड़ा में सामने आया है इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के अब 27 मामले हो चुके है।
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से 4 जमातियों के ब्लड सैम्पल जांच के लिये हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजे थे जिसमें से एक जमाती की रिपोर्ट पॉजेटिव आई है जबकि 3 लोगों को अभी एकांतवास ही किया गया है।
प्रदेश में लगातार बड़ रहे कोरोना के मामले को लेकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और लोगों से सामाजिक दूरी बड़ाने के साथ ही लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने को कहा गया है इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को पूरी तरह से कोरोना टेस्ट के लिये बनाया गया है और बांकि अन्य सभी ओपीडी को हाल फिलहाल रोका गया है तांकि सामान्य मरीजों में किसी तरह का कोई संक्रमण ना फैले।
सूत्रों की माने तो सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात अन्य डॉक्टरों को जल्द हल्द्वानी के बेस अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिये भेजा जायेगा जिससे कि स्वास्थ्य सुविधा सुचारु हो सके और लोगो को किसी तरह की असुविधा ना हो।