उत्तराखंड में किराये के भवनों में संचालित होने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगा ताला- भवन स्वामी केंद्रों को खाली करने बाबत भेज रहे हैं नोटिस- भारतीय मजदूर संघ ने नौनिहालो के भविष्य को देखते हुवे किराये के भुगतान की उठाई मांग

उत्तराखंड में किराये के भवनों में संचालित होने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगा ताला- भवन स्वामी केंद्रों को खाली करने बाबत भेज रहे हैं नोटिस- भारतीय मजदूर संघ ने नौनिहालो के भविष्य को देखते हुवे किराये के भुगतान की उठाई मांग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में किराये के भवनों पर संचालित होने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकार द्वारा भुगतान नहीं किये जाने से परेशान भवन स्वामियों ने केंद्रों पर ताला जड़ दिया है इतना हीं नहीं कई भवन स्वामियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों को खाली करने को लेकर नोटिस भी जारी किये हैं इससे नौनिहालो के साँथ ही केंद्र संचालिकाओं की भी फजीहत हो गयी है।
राज्य में करीब 20 हजार से अधिक आंगनबाड़ी व करीब 5 हजार से अधिक मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित किया जा रहा है जिसमें से अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र किराये पर संचालित हो रहे हैं मगर अब किराये पर चलने वाले केंद्रों पर किराये का भुगतान नहीं होने पर भवन स्वामियों ने ताला बंदी की कार्यवाही करते हुवे नोटिस जारी किये हैं।

नैनीताल में भी आज भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड की शाखा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुवे तत्काल भवन स्वामियों को किराये के भुगतान की मांग की है।
मजदूर संघ ने ज्ञापन में कहा है जब तक किराये का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन प्राईमरी स्कूलों में किया जाये।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में बिरेन्द्र खंकरियाल,पुष्पा रावत,प्रेमा बिष्ट,अनीता साह,नासिर खान,विकास जोशी,सुरेश चंद्रा व जगदीश प्रसाद शामिल रहे।

उत्तराखंड