रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही राज्य के अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों को डॉ रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षण देने की योजना बन रही है जिससे कि डॉक्टरों की जीवन शैली के साथ ही उनके कार्यो में और अधिक निखार आ सकें।
सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक कोविड़ के दौरान यूं तो हर व्यक्ति ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है मगर इन सबके बीच सबसे अधिक और जान की परवाह किये बगैर सेवा की वो है डॉक्टर्स जिनकी बदौलत लोगों की जान बचाई जा सकी इन सबके बीच सीएम रावत ने कहा कि उन्होंने महसूस किया है कि हमारें डॉक्टर्स का भी प्रशिक्षण होना चाहिये जिससे कि डॉक्टर्स के कामों में निखार आयेगा और वो शिद्दत से लोगों की सेवा कर सके।
सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण को लेकर जल्द ही योजना को अमल में लाया जायेगा।