उत्तराखंड में हर्बल उत्पाद उगाने वाले किसानों को मिलेगा प्रोत्साहन- एमएसपी पर बेचे जायेंगे जड़ी बूटी उत्पाद- किसानों को उनकी मेहनत का मिलेगा उचित मूल्य

उत्तराखंड में हर्बल उत्पाद उगाने वाले किसानों को मिलेगा प्रोत्साहन- एमएसपी पर बेचे जायेंगे जड़ी बूटी उत्पाद- किसानों को उनकी मेहनत का मिलेगा उचित मूल्य

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आमतौर पर उत्तराखंड के किसान अनाज,फल,फूल और सब्जियों की खेती करना पसंद करते हैं जाहिर है कि इन फसलों की मांग वर्षभर बनी रहती है और बाजार में इनके वाजिब दाम भी मिल जाते हैं मगर अब किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये वन विभाग व सरकार की ओर से हर्बल उत्पादों की खेती करने के लिये और अधिक प्रेरित किया जा रहा है।
वन विभाग ने राज्य में हर्बल उत्पाद उगाने वाले काश्तकारों के हित में कदम उठाते हुवे खाका तैयार किया है जिसके तहत किसानों द्वारा उगाए गये जड़ी-बूटी उत्पाद को एमएसपी पर बेचा जायेगा जिससे कि किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल सके।

अधिकारियों के मुताबिक प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जल्द ही उसको सरकार के समक्ष रखा जायेगा।
मुख्य वन संरक्षक वन उपयोगी एवं आजीविका मान सिंह के मुताबिक हर्बल की खेती किसानों की आय दोगुनी करने में भी मददगार साबित होगी और जो किसान हर्बल खेती को कर रहे हैं उनको उत्पाद का उचित मूल्य मिले इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।
जैव विविधता के मामले में हमारा राज्य बहुत समृद्धशाली है यहाँ जो पेड़ पौंधे और फसलें उगाई जाती हैं वो न केवल हमारी खाद्य जरूरतों को पूरा करती है बल्कि इनमें औषधीय गुण भी पाये जाते हैं ऐसे में अगर किसान हर्बल की खेती से जुड़े तो वो इससे भी अच्छा मुनाफा ले सकते हैं क्योंकि बाजार में इनकी अच्छी खासी डिमांड रहती है।

उत्तराखंड