रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक के बाद से नैनीताल हाईकोर्ट भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है इसी क्रम में आज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महाधिवक्ता की मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य नही हो जाती तब तक कोर्ट में अर्जेंट मामलों की सुनवाई होगी साथ ही तय किया गया कि अधिवक्ता की गैर मौजूदगी में कोई भी आदेश खिलाफ नही होगा।
इसके अलावा दौराने बैठक में ये भी तय किया गया कि कोई भी वादकारी अनावश्यक रुप से अदालत ना आये जब तक कि कोई अर्जेन्सी ना हो इसके अलावा हाईकोर्ट के सभी अधिवक्ताओं से कहा गया है कि अर्जेंट केसों को ही फाइल करे और सभी लोग मिल जुलकर सहयोग करे।