रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी व सचिव क्रीड़ा परिषद डॉ नागेंद्र शर्मा ने बास्केटबॉल रूल बुक लिखकर अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल करते हुवे विश्विद्यालय का मान बड़ा दिया है।
डॉ नागेंद्र शर्मा द्वारा लिखी “बास्केटबॉल रूल” पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी द्वारा किया गया इस मौके पर कुलपति ने डॉ शर्मा द्वारा लिखी पुस्तक को ज्ञानकुंजी बताते हुवे कहा कि ये पुस्तक ना केवल खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी बल्कि इससे समग्रता का भी विकास होगा।
डॉ नागेंद्र शर्मा ने कहा पुस्तक में खिलाड़ियों को बास्केटबॉल के प्रति जागरूक करने सहित सटीक जानकारियां सम्मलित की गई है जिससे कि और अधिक खिलाड़ी इस खेल में आयें और अपना सुनहरा भविष्य भी बनायें उन्होंने कहा कि आज अच्छी सेहत के लिये भी खेलों को तरजीह दी जा रही है और देखा भी जा रहा है कि बास्केटबॉल के प्रति युवाओं का रुझान बड़ा है इसलिये उनकी कोशिश है कि पुस्तक के जरिये उनको सही व सटीक जानकारी दी जाये ताकि जो भी खिलाड़ी इस पुस्तक को पढ़े तो उसका मार्गदर्शन हो।