रोशनी बांटती शान फैक्ट्री

रोशनी बांटती शान फैक्ट्री

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- “शान” जैसा नाम वैसा काम नैनीताल की शान फैक्ट्री में मोमबत्तियां बनती है 1986 से लगातार शान फैक्ट्री नैनीताल की पहचान को चार चांद लगा रही है।

रंग बिरंगी मन को भा जाने वाली कैंडिल्स के अलावा यहाँ शोपीस वाली कैंडिल और अरोमा कैंडिल भी बनाई जाती है जो हर घर के कोने-कोने को महकाती है।

चूंकि कोरोना का असर कैंडिल्स कारोबार पर भी पड़ा है लेकिन शान फैक्ट्री में डिमांड कम होने के बावजूद कैंडिल्स बनाई जा रही है।
फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि रोशनी का पर्व आने वाला है ऐसे में वो लोगों के बीच रोशनी बांट रहे है फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ ही और लोगों के साथ भी कैंडिल्स देकर रोशनी बांट रहे है।

हालाकि सरकार की तरफ से संकट की इस घड़ी में किसी तरह की कोई रियायत नही दी गई और ना ही बिजली इत्यादि के बिलों को माफ किया गया फिर भी इस नाजुक समय में भी फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी कैंडिल्स बांटकर रोशनी के पर्व में उम्मीदों की किरण बांट रहे है इसी उम्मीद में कि आने वाला समय खुशियां लेकर आयेगा,रोशनी लेकर आयेगा।।।

Uttarakhand