एक कदम अच्छाई की ओर संस्था के दो वर्ष पूरे- 145 यूनिट से ज्यादा रक्त कर चुके है दान।

एक कदम अच्छाई की ओर संस्था के दो वर्ष पूरे- 145 यूनिट से ज्यादा रक्त कर चुके है दान।

Spread the love

रिपोर्ट- संतोष बोरा
नैनीताल- रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा का काम करने वाली रक्तदान संस्था एक कदम अच्छाई की ओर को आज दो वर्ष पूरे हो चुके है।
शनिवार को बीडी पांडे जिला अस्पताल में संस्था के सदस्य कुलदीप वर्मा द्वारा रक्तदान कर व केके काटकर संस्था का दूसरा जन्म दिन मनाया गया इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजो व उनके तीमारदारों के बीच फल व जूस का भी वितरण किया गया।

संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुलतानिया ने बताया कि खून की कमी के चलते किसी को अपनी जान ना गंवाना पड़े इस मकसद से उनके द्वारा संस्था की स्थापना की गई अभी तक उनकी संस्था द्वारा विभन्न शहरों में जरूरतमंद मरीजो को 145 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया जा चुका है।
इस मौके पर उपसचिव मो उस्मान (हनी),अंकित टम्टा,कुलदीप कुमार,रितुल कुमार,शिरी,डॉ एमएस दुग्ताल,डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड