एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर

एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- महिलाओं को रोजगार के जरिये आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दीन दयाल अंत्योदय योजना में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महिला समूहों को तैयार कर “हर हाथ को काम, हर घर खुशहाल” बनाने पर तेजी से काम हो रहा है।
नगर पालिका के अंतर्गत चलने वाली दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत आज नैनीताल नगर पालिका में करीब 10 महिला सहायिता समूहों को जोड़कर क्षेत्रीय संघ बनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई इस दौरान महिलाओं ने अपने-अपने समूहों द्वारा तैयार किये गये हस्त निर्मित ऊनी उत्पादों को प्रदर्शित किया।

इस मौके पर परियोजना के प्रबंधक जितेंद्र राणा ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंभी बनाने के लिये प्रत्येक समूह को 10 हजार रुपये की अनुदान राशि दी गई है और जब क्षेत्रीय संघ अस्तित्व में आ जायेगा तो ये अनुदान राशि बढ़कर 50 हजार हो जायेगी इससे ना केवल महिलाओं आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा बल्कि वो सीधे तौर पर रोजगार से भी जुड़ जायेंगी और स्थानीय उत्पादों को बाजार भी मुहैय्या होगा।

उत्तराखंड