रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी के प्रथम बार नैनीताल आगमन पर नगर व जिला इकाई द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जोशी के साथ आये प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवार,कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी व कुमाऊं मंडल सचिव मनोज लोहनी का भी पत्रकारों द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।
नैनीताल क्लब में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी ने कहा कि प्रदेशभर में संगठन का विस्तार किया जा रहा है और समस्त पत्रकारों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं के उचित निदान की कोशिशें की जा रही है और जल्द ही एक शिष्टमंडल सूबे के मुख्यमंत्री से भेंट कर पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से रखेगा और पत्रकारों के लिये जायज मांगो का समाधान किया जायेगा।
इसके अलावा कैलाश जोशी ने कहा कि आज पत्रकारों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत है आवास की लिहाजा वो इस संदर्भ में भी सीएम से वार्ता करेंगे।
इस मौके पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवार ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में कार्य करने वाले पत्रकारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलवाने के लिये ठोस कदम उठाये जायेंगे जिससे कि उनको हल्द्वानी व प्रदेश के बड़े शहरों के अस्पतालों में उचित उपचार मुहैया हो।
कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा कि संगठन के प्रति पत्रकारों का विश्वास जगा है और ये विश्वास कायम रहे इसके लिये लगातार काम किया जा रहा है और जल्द ही प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान चलाया जायेगा जिसमें सभी पत्रकारों को एनयूजेआई की सदस्यता दिलाई जायेगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सम्मान कार्यक्रम के दौरान राज्य अतिथि गृह के वरिष्ठ व्यवस्थापक मिथिलेश पाण्डे को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी,कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष डॉ नवीन जोशी,जिला अध्यक्ष प्रशांत दीक्षित,जिला महामंत्री नवीन पालीवाल,नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी,नगर महामंत्री गौरव जोशी,नगर सचिव तेज सिंह,नगर उपाध्यक्ष रितेश सागर,संगठन मंत्री राजू पाण्डे,वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी,रविन्द्र”रवि” पाण्डे,चंद्रेश पाण्डे,भूपेंद्र मोहन रौतेला,ललित जोशी,खष्टी बिष्ट,प्रवीण कपिल,गंगा सिंह बिष्ट,संतोष बोरा,संदीप कुमार,नरेश कुमार व गुंजन मेहरा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।।।