रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में कदली वृक्ष आगमन के साथ ही आस्था का महोत्सव शुरु हो गया है।
पूरे एक वर्ष के बिछोह के बाद माँ नंन्दा-सुनंदा के स्वागत को पूरा शहर तैयार है,लॉकडाउन का असर पड़ा है लेकिन माँ के प्रति आस्था और ज्यादा बड़ी है।
आज निकटवर्ती गांव जोग्यूडा से प्रतिमा निर्माण हेतु कदली वृक्षों को लाया गया और 26 अगस्त को ब्रह्ममुहूर्त में मूर्तियों को मंदिर में स्थापित कर भक्तों के दर्शनार्थ रखा जायेगा।
कोरोना संकट काल के चलते इस बार आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा ने तमाम सोशियल नेटवर्को के साथ ही टीवी पर मेले का सीधा प्रसारण दिखाने का फैसला किया है ताकि लोग बिना भीड़ बड़ाये अपने घरों से ही माँ नंदा-सुनंदा के दर्शन कर सकें।