रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल- उत्तराखंड में कल से बोर्ड परीक्षा शुरु होने जा रही है 2 मार्च से 25 मार्च तक चलने वाली बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है प्रदेश में कुल 1324 परीक्षा केंद्र बनाये गये है जिसमे 225 संवेदनशील व 27 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाये गये है सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र पौड़ी में है जिनकी संख्या 167 व सबसे कम परीक्षा केंद्र चंपावत में 40 शामिल है।
इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में 1 लाख 50 हजार 389 बच्चे हाईस्कूल व 1 लाख 21 हजार 301 बच्चे इंटरमीडिएट की परीक्षाओ में शामिल होंगे।
शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों में पर्यवेक्षकों की तैनाती करने के साथ ही सचल दलो का भी गठन किया गया है तांकि नकल विहीन व शांति पूर्ण परीक्षा कराई जा सके।