कांग्रेस का मंथन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश मे चरमराते आर्थिक ढांचे से चौतरफा फैली मंदी की मार व बड़ती बेरोजगारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के नेतृत्व में राज्य कांग्रेस का राज्य की आय के श्रोतों एवं रोजगार संवर्धन को लेकर बृहद पैमाने पर मंथन कार्यक्रम शुरु हो गया है जिसमे वर्चुवल कॉन्फ्रेंस के जरिये तमाम विषय विशेषज्ञों, जन प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों को जोड़कर उनके विचारों को जानने की कोशिश की जा रही है कि कैसे कोरोना के बीच हम राज्य की आर्थिकी को बड़ा सकते है जिससे कि बेरोजगारी को कम किया जा सके इसके अलावा इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि राज्य में अधिक से अधिक लघु उद्योगों को स्थापित कर देश के तमाम शहरों से लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ा जाये।


वर्चुवल कॉन्फ्रेंस का संचालन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ रमेश पाण्डे के मुताबिक हरीश रावत द्वारा चलाये गये अभियान में राज्य के तमाम बुद्धजीवियों का समर्थन मिल रहा है और सबका एक मकसद है कि राज्य की आर्थिकी को मजबूत कर यहाँ रोजगार के नये अवसर पैदा करना और इस अभियान में हर वर्ग का व्यक्ति अपनी राय दे रहा है 7 चरणों मे होने वाली कॉन्फ्रेंस में जितने लोगों के सुझाव आयेंगे उनको हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार को सौंपेगी तांकि एक ठोस कार्य योजना तैयार हो सके और सभी लोग मिल जुल कर राज्य का विकास कर सके ।