कुदरत के अनोखे रंग- नैनीताल में बर्फबारी का इंतजार नही हुआ खत्म- सैलानियों ने चटख धूप में उठाया नौकायन का लुत्फ

कुदरत के अनोखे रंग- नैनीताल में बर्फबारी का इंतजार नही हुआ खत्म- सैलानियों ने चटख धूप में उठाया नौकायन का लुत्फ

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पहाड़ों में इन दिनों कुदरत के नित नये रुप देखने को मिल रहे है कभी बारिश तो कभी धूप कभी बादल तो कभी ओस।
बात अगर नैनीताल की करें तो यहाँ बर्फबारी का इंतजार तो अभी खत्म नही हुआ है लेकिन कुदरत की करिश्माई नेमत यहाँ भी अनोखे रंग बिखेर रही है।

नैनीताल में नैसर्गिक सुंदरता के साथ ही बर्फबारी की चाह हर रोज हजारों पर्यटकों को खींच ला रही है कल दिनभर बारिश के बाद बर्फबारी की उम्मीद तो जगी लेकिन आज धूप खिल गई पर्यटकों को भले ही बर्फबारी देखने को नही मिली लेकिन पर्यटकों ने गहरी नीली नैनीझील में नौकायन का खूब आनंद उठाया।

कल बारिश के बाद पर्यटकों को उम्मीद नही थी कि मौसम ऐसे करवट बदलेगा लेकिन ये कुदरत है यहाँ कब कौन सा रंग देखने को मिल जाये कोई नही जानता।
पर्यटकों की अच्छी आमद से व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुवे है अब इंतजार है तो बस बर्फबारी का देखना होगा कुदरत कब ये सौगात देती है।

उत्तराखंड