कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे किसानों के बीच- हाइड्रोपॉनिक पॉलीहाउस का किया निरीक्षण- रासायनिक युक्त खेती को किसानों के पक्ष में बताया उपयोगी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे किसानों के बीच- हाइड्रोपॉनिक पॉलीहाउस का किया निरीक्षण- रासायनिक युक्त खेती को किसानों के पक्ष में बताया उपयोगी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को कोटाबाग क्षेत्र नोदा में उत्तराखण्ड का प्रथम हाइड्रोपॉनिक पॉलीहाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान रैड ओटर फार्म के स्वामी ए.दास ने कमिश्नर को बताया कि यह उत्तराखण्ड का प्रथम हाइड्रोपॉनिक पॉलीहाउस नर्सरी है जिसमें मिट्टी के बिना पानी में सब्जियों का उत्पादन हो रहा है। हाइड्रोपॉनिक नर्सरी में मछली के वेस्ट से पोषक तत्वों व रसायन से पालक, गोभी, टमाटर आदि बिना रासायनिक युक्त सब्जियों का उत्पादन हो रहा है।
इस पॉलीहाउस में आम खेती से काफी जल्दी सब्जियों का उत्पादन होता है।


कमिश्नर रावत ने कहा कि हाइड्रोपॉनिक की सब्जियों की अच्छी गुणवत्ता, नुकसान की कमी के साथ ही रासायनिक युक्त खेती से किसानों की आय दोगुनी होगी इसके लिए किसानों को प्रेरित किया जायेगा ताकि पर्वतीय क्षेत्र के किसानों की आय बढेगी व उनकी आर्थिकी मजबूत होगी।
उन्होंने संयुक्त निदेशक कृषि पीके सिंह को निर्देश दिेये कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट के लिए किसानों को जागरूक करें जिससे किसान इस प्रकार के प्रोजेक्ट अपनाकर अपनी आजीविका बढाकर पर्वतीय क्षेत्र के किसान अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं, साथ ही किसानों की आय दोगुनी होगी वही पर्वतीय क्षेत्र से किसानों आर्थिकी मजबूत होने से पलायन भी रूकेगा।
कमिश्नर दीपक रावत द्वारा राजकीय पौधशाला, कालाढूंगी का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण दौरान उन्होंने उद्यान अधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार को निर्देश दिये कि किसानों की डिमांड के अनुसार नर्सरी मे पौधों का उत्पादन करें। जिससे किसानों की जरूरत पूरी हो सके।
निरीक्षण दौरान कमिश्नर रावत कोटाबाग क्षेत्र के स्वंय सहायता समूहों एवं आम जनमानस की समस्याओं से रूबरू हुये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रेखा कोहली,संयुक्त निदेशक कृषि पीके सिंह,जिला उद्यान अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड