केदारनाथ की पहाड़ियों पर एवलांच की घटना- 2013 की यादें हुई ताजा

केदारनाथ की पहाड़ियों पर एवलांच की घटना- 2013 की यादें हुई ताजा

Spread the love

रिपोर्ट- केदारनाथ ब्यूरो
केदारनाथ धाम- केदारनाथ मंदिर से करीब 4 किलोमीटर दूर चोराबाड़ी के पास मेरु-सुमेरु पर्वत पर एवलांच की घटना से 2913 की यादें ताजा हो गयी।


एवलांच सुबह 8 व 9 बजे के बीच आया और जब ये एवलांच आया तो इसकी धुंध और हवा करीब 5 मिनट तक दिखाई दी जिसकी आवाज भी सुनाई दी। केदारनाथ में रहने वाले लोगों और श्रद्धालुओं ने इसका बीडियो बना डाला जिससे लोगों में कुछ हलचल भी शुरू हो गयी।

Uncategorized