रिपोर्ट- केदारनाथ ब्यूरो
केदारनाथ धाम- केदारनाथ मंदिर से करीब 4 किलोमीटर दूर चोराबाड़ी के पास मेरु-सुमेरु पर्वत पर एवलांच की घटना से 2913 की यादें ताजा हो गयी।
एवलांच सुबह 8 व 9 बजे के बीच आया और जब ये एवलांच आया तो इसकी धुंध और हवा करीब 5 मिनट तक दिखाई दी जिसकी आवाज भी सुनाई दी। केदारनाथ में रहने वाले लोगों और श्रद्धालुओं ने इसका बीडियो बना डाला जिससे लोगों में कुछ हलचल भी शुरू हो गयी।